Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलिया गोलीकांड : बीजेपी विधायक ने आरोपी का किया खुला समर्थन, बोले- दूसरे पक्ष पर दर्ज हो FIR

बलिया गोलीकांड Ballia firing

बलिया गोलीकांड

बलिया। बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू के समर्थन में बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह खुला समर्थन किया है। विधायक का कहना है कि धीरेन्द्र प्रताप सिंह का गलत फंसाया जा रहा है। शनिवार सुबह विधायक रेवती थाने पहुंचे और दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की।

विधायक ने कहा है कि आरोपी ने गोली आत्मरक्षा में चलाई है। पहल दूसरे पक्ष की तरफ से उसे उकसाया गया था। वह कहते हैं कि दूसरे पक्ष के खिलाफ अगर शिकायत दर्ज नहीं की तो वह धरने पर बैठ जाएंगे। बता दें जिन घायलों को विधायक ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था उनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जिन्ना विवाद : कांग्रेस प्रत्याशी बोला- एएमयू से तस्वीर हटाने की बात मैंने ही कही थी

बलिया जिले में सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में पुलिस के सामने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से योगी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है। ऐसे में अब घटना के मुख्या आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि उसने हिंसक झडप के दौरान कोई गोली नहीं चलाई। आरोपी धीरेंद्र का कहना है कि इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए।

आरोपी धीरेंद्र ने वीडियो संदेश जारी कर कही ये बात?

आरोपी धीरेंद्र ने आगे कहा कि कल यानी बीते शुक्रवार को राशन की दुकानों का आवंटन होना था, इस दौरान कई बड़े अधिकारी वहां मौजूद थे। धीरेंद्र ने बताया कि घटना से पहले उसनें अधिकारियों को वहां की मौजूदा स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि यहां क्षेत्र में चीजें सही नहीं चल रही हैं। इसके अलावा धीरेंद्र ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आवंटन प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे थे। उसने इस पूरी घटना के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

Exit mobile version