बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर जनेश्वर मिश्र सेतु के पास बदमाश की घेराबंदी की, तो उसने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
BHU अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या
पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई के बाद इनामी अपराधी मंजीत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा कुछ कारतूस आदि बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश थाना बांसडीह रोड पर पंजीकृत 302/307/120 बी भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर आजमगढ़ परिक्षेत्र से 50 हजार का इनाम घोषित था। टकरसन निवासी इस बदमाश की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।