Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बालवीर रिटर्न’ होने जा रहा है बंद, देव जोशी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

'Balveer Return' is going to be closed, Dev Joshi wrote an emotional post

'Balveer Return' is going to be closed, Dev Joshi wrote an emotional post

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन एक बार फिर इस महामारी ने इंडस्ट्री को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिसके चलते अब तक कई टीवी शोज और फिल्मों पर असर डाला है। कई टीवी शोज इस महामारी के कहर के चलते बंद हो गए हैं। इन्ही में शामिल हुआ है ‘बालवीर रिटर्न्स’। जी दरअसल कई शो की शूटिंग को महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में ट्रांसफर कर दिया गया है, क्योंकि महाराष्ट्र में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में कई शोज हैं जिनकी शूटिंग बंद ही हो गई है। अब बंद होने वाली लिस्ट में सीरियल ‘बालवीर रिटर्न्स’ का नाम भी शामिल होता नजर आ रहा है। दरअसल इस शो में बालवीर का किरदार निभा रहे देव जोशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

इस नोट के माध्यम से उन्होंने बताया है कि महामारी की वजह से ये शो बंद होने जा रहा है। देव जोशी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों, यह मैसेज भारी मन से लिख रहा हूं लेकिन यहां हम बालवीर की जर्नी में एक और इंटरवल ले रहे हैं। ‘बालवीर’ 9 साल की एक अमेजिंग जर्नी है, जिसमें ‘बालवीर रिटर्न्स’ एक न्य चैप्टर है। पिछले दो सालों से चल रहा यह एक मील का पत्थर साबित हुआ! यह शो हंसी और भावनाओं से भरा सवारी था लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात हम सभी और टीम के लिए यह बेहतरीन जर्नी थी। यह मेरे जीवन का अच्छा सबसे अच्छा एक्सपीरियंस होगा। मैंने ‘काल’, ‘देबू’, ‘हैप्पी’ और ‘बालवीर’ जैसे कई अद्भुत किरदारों को निभाया।’

रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ आया खतरे में, विजेता अभिजित सांवत का फूटा गुस्सा..

देव जोशी ने आगे लिखा है, ”मैं बहुत आभारी हूँ कि दर्शकों ने मुझे इस पार्ट में स्वीकार किया और इतने साल तक मुझपर प्यार बरसाया। इस महामारी ने हम सभी को अपने तरीके से और इससे भी बड़े पैमाने पर हमारी इंडस्ट्री को प्रभावित किया है। इसलिए हमें ब्रेक लेने की जरूरत है।’ वही अपने पोस्ट के आखिर में देव ने अपने फैंस के लिए लिखा है, ”अंत में हमेशा याद रखें। चाहे कुछ भी हो, बालवीर हमेशा आपके लिए है।

 

Exit mobile version