Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

न्यूयॉर्क के लग्जरी अपार्टमेंट में बांग्लादेशी मूल के CEO की हत्या, टुकड़ों में मिला शव

हत्या

न्यूयॉर्क के लग्जरी अपार्टमेंट में बांग्लादेशी मूल के CEO की हत्या, टुकड़ों में मिला शव

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में एक बांग्लादेशी मूल के दो कंपनियों के सीईओ के लग्ज़री अपार्टमेंट से उसका शव बरामद हुआ है। न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 33 साल के फ़हीम सालेह का शव मगंलवार की दोपहर को मैनहैटन के उनके लग्ज़री अपार्टमेंट मिला, उनके शव को कई टुकड़ों में बरामद किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि ‘उनका शव कई टुकड़ों में बंटा हुआ था। उनकी मौत की वजह हत्या माना जा रहा है। न्यूयॉर्क टाईम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सालेह के शरीर के ऊपरी हिस्से के पास एक इलेक्ट्रिक आरी मिली है। वहीं उनके हाथ-पैर और सिर अपार्टमेंट में कहीं और पाए गए।

यूपी : कोरोना के रिकॉर्ड 2061 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 43 हजार पार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सालेह की बहन को सबसे पहले घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने हत्या के पीछे की कोई वजह अभी नहीं बताई है। लेकिन जांच कर रहे अफसरों का मानना है कि इसके पीछे बिजनेस को लेकर कोई विवाद हो सकता है।

बता दें कि फ़हीम सालेह के माता-पिता बांग्लादेशी प्रवासी हैं, और सालेह नाइजीरियन मोटरसाइकिल सर्विस ऐप और Gokada डिलीवरी ऐप के सीईओ थे। फ़हीम एडवेंचर कैपिटल शुरू करने वाले पार्टनर्स में से एक थे। उनकी यह कंपनी विकासशील देशों में स्टार्टअप्स में निवेश करती है।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम कोरोना पॉजिटिव, पुणे के अस्पताल में भर्ती

उनकी हत्या की खबर आने के बाद Gokada ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दुख जताते हुए लिखा कि ‘फ़हीम एक अच्छे लीडर थे। हम सबके लिए वो प्रेरणा के स्रोत थे। फ़हीम का विज़न और उनके विश्वास हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हम उन्हें मिस करेंगे।’

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सालेह की हत्या उनके जिस लग्ज़री अपार्टमेंट में हुई है, उसे उन्होंने हाल ही में खरीदा था। इसकी कीमत 2।2 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है।

Exit mobile version