अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में बैंको द्वारा उत्तर प्रदेश में 22.68. लाख एमएसएमई इकाइयों को 27363.00 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है।
इससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन भी हुआ हैं। उन्होंने बैंको से कहा कि वे अधिकाधिक रोजगार सृजित करने और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए नई एमएसएमइ इकाइयों की स्थापना हेतु ऋण स्वीकृत करने की गति को और तेजी से आगे बढ़ाएं।
अपर मुख्य सचिव आज राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के सदस्यों के साथ चालू वर्ष में ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में मेगा क्रेडिट कैम्प लगाया जायेगा। इस अवसर अधिक से अधिक ऋण का वितरण सुनिश्चित किया जाय।
स्वतंत्र देव बोले- सैफई महोत्सव जितने खर्च पर योगी ने बनवा दिए नौ मेडिकल कॉलेज
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पीएमईजीपी के तहत ऋण वितरण में उत्तर प्रदेश देश में नम्बर वन रहा है। इस वर्ष भी पहले स्थान पर रहना चाहिए।
इस बैठक में जीएम बैंक ऑफ बड़ौदा और सीजीएम बैंक ऑफ बड़ौदा मौजूद थे।