लखनऊ। काकोरी अंतर्गत दुबग्गा मछली मंडी से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली से लदा एक ट्रक काकोरी पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया। काकोरी कोतवाली के दुबग्गा चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप की सूचना पर मत्स्य विभाग की डिप्टी डायरेक्टर मोनीसा सिंह डायरेक्टर एस के सिंह सहायक निदेशक डीएस बघेल की की टीम ने ट्रक को सीज किया।
ट्रक में लगभग 15 टन मछली, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये को आंकी हैं। मौके से चालक समेत जि मेदार मछली मंडी जि मेदार लोग फरार हो गए।
आठवीं की छात्रा के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई, परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार
मोनीसा सिंह ने बताया कि थाई मांगुर मछली एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के द्वारा प्रतिबंधित है। इसका क्रय विक्रय एवं खाना संपूर्ण भारत में पूर्णतया प्रतिबंधित है। यह मछली मांसाहारी होती है मोनिशा सिंह के मुताबिक थाई मांगुर मछली खाने से पेट की कई रोगों को जन्म देती हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को भी जन्म दे सकती है।
इनको नष्ट किया जाना अति आवश्यक है। जिसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों ने महिपतमऊ में जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। जिसको जमीन में गड्ढा खोदकर उसमे नमक और फिनायल डालकर मछलियों को दबा दिया जाएगा।
दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करा महिला ने लगाई फांसी, घरेलू विवाद से थी क्षुब्ध
डिप्टी डायरेक्टर मोनिशा सिंह ने बताया की पकड़े गए ट्रक मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।