नई दिल्ली। पूरे देश में आज बसंत पंचमी श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु गंगा सहित अन्य में पवित्र नदियों में स्नान कर रहे हैं। वाराणसी के घाटों पर जहां सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा है। तो वहीं हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए लोग देश के कोने-कोने से हर की पैड़ी पहुंचे हैं। बिहार और बंगाल में बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती पूजा होती है। जगह जगह पंडालों और घरों में मां की आराधना का आज दिन है।
बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी माँ सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं।
ज्ञान की देवी माँ सरस्वती सबका कल्याण करें। आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2021
इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने बचपन की बसंत पंचमी की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रियंका ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर मेरी दादी इंदिरा जी स्कूल जाने से पहले हम दोनों की जेब में पीला रूमाल डाल देती थीं। आज भी उनकी परम्परा निभाते हुए मेरी मां सरसों के फूल मंगाकर घर में बसंत पंचमी के दिन सजाती हैं।
पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, 15 मार्च को जारी होगी आरक्षण की फाइनल लिस्ट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ज्ञान की देवी माँ सरस्वती सबका कल्याण करें, आप सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
“जब किसान सरकार से नाराज़ होता है तो वो सरकारें बदलता है”
चौधरी छोटू राम के शब्द आज भी सच हैं।
आज बसंत पंचमी पर फिर उसी संकल्प को ले बढ़ते चलने का जज़्बा और मज़बूत करें ताकि अहंकारी #मोदीसरकार को आइना दिखा सकें।#किसान #Farmers pic.twitter.com/R78S2l28i1
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 16, 2021
तो वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि जब किसान सरकार से नाराज़ होता है तो वह सरकारें बदलता है। चौधरी छोटू राम के शब्द आज भी सच हैं। आज बसंत पंचमी पर फिर उसी संकल्प को ले बढ़ते चलने का जज़्बा और मज़बूत करें ताकि अहंकारी मोदी सरकार को आइना दिखा सकें।