बस्ती । यूपी में बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती , सिद्धार्थनगर व संतकबीर नगर में किट की कमी को देखते हुए सरकार ने 60 हजार रैपिड एंटीजन किट का आवंटन किया है । अधिकारिेक सूत्रों बताया कि तीन किस्तों में लगभग 60 हजार रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध कराया गया है । तीनों जिलो में पहली किस्त में 12-12 हजार किट का आवंटन किया जा चुका है।
किसानों के सामने अंग्रेज नहीं टिक पाए, तो मोदी कौन हैं : राहुल गांधी
उन्हाेंने बताया कि कोविड -19 की जांच में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो रही है । अगर किट की कमी होगी तो शासन द्वारा पुनः किट उपलब्ध कराया जायेगा। सभी किट को ड्रग वेयर हाउस में रखा गया है। समय-समय पर मांग के अनुसार तीनों जिलों भेजा जायेगा।