लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने शुक्रवार को बस्ती में वर्ष 2016 से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ सूत्रों ने यहां बताया कि बस्ती के थाना दुबौलिया की हवालात से फरार वांछित एवं 50 हजार के इनामी बदमाश शत्रुधन चौहान को एस0टी0एफ0 ने आज बस्ती में दुबौलिया से गिरफ्तार किया है।
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नये रिकॉर्ड स्तर पर, बढ़कर 541.43 अरब डॉलर पहुंचा
उन्होंने बताया कि वांछित बदमाश 17 दिसम्बर 2016 को दुबौलिया की हवालात से फरार हो गया था। वह बस्ती में दुबौलिया क्षेत्र के बंजरिया सोबी का निवासी है। उसके पास से एक हथकड़ी भी बरामद हुई है।
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने गाँव की एक लड़की का 14 दिसम्बर 2016 को बलात्कार किया था। उसके विरूद्ध दुबौलिया थाने में मु0अ0सं0 1060/2016 धारा 376/342/506 भादवि, 3/4 पास्को एक्ट एवं 3(1)2/3(2)5 एससी/एसटी का अभियोग पंजीकृत हुआ था। उसे 17 दिसम्बर 2016 को थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था।
अलीगढ़ में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से तमंचा दिखाकर लाखों की लूट, पुलिस जांच में जुटी
फरार होने पर उसके विरूद्ध 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। पुरस्कार घोषित होने के बाद वह महाराष्ट्र भाग गया था तथा वहाँ नासिक में नाम बदलकर ठेकेदारी का कार्य कर रहा था। आज किसी काम से बस्ती आया था कि एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।