Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बल्लेबाज स्मृति मंधाना को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने का मौका

Smriti-Mandhana

Smriti-Mandhana

नई दिल्ली| महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (Women’s Cricket World Cup) से पहले भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) के लिए राहत की खबर है। बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Batsman Smriti Mandhana) को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है। मंधाना (Mandhana) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच की शुरुआत में ही शबनीम इस्‍माइल की बाउंसर लग गई थी। उस समय वो केवल 12 रन ही बना पाई थीं। डॉक्टरों ने मंधाना (Mandhana) की जांच की। मेडिकल स्‍टाफ के अनुसार कन्कशन (सिर में चोट) की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्हें बल्लेबाजी जारी रखने के लिए फिट घोषित किया, लेकिन एहतियात के तौर पर वह ग्राउंड से चली गईं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिताली राज बनीं विश्व की नंबर एक वनडे बल्लेबाज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रिपोर्ट के अनुसार 25 साल की मंधाना (Mandhana) की घटना के बाद टीम डॉक्टर ने जांच की और शुरुआत में उन्हें खेल जारी रखने के लिए फिट घोषित किया गया। डेढ़ ओवर के बाद एक और जांच के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय मेडिकल स्टाफ के अनुसार बाएं हाथ की इस बल्लेबाज में कन्कशन के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हारे हुए टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया

अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर चोट लगती है, तो मूवमेंट का एसेसमेंट किया जाता है। ग्राउंड से ही एसेसमेंट की शुरुआत होती है और देखा जाता है कि कितनी चोट है, क्या खिलाड़ी को चक्कर आ रहा है? सिर दर्द है? कॉन्शियसनेस में है या नहीं ? यदि इससे भी आगे की एसेसमेंट की जरूरत होती है, तो खिलाड़ी की जांच की जाती है।

भारतीय महिला क्रिकेटरों को अब तक नहीं मिली है टी-20 विश्व कप की इनामी राशि

भारत को 1 मार्च को वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वार्मअप मैच खेलना है। वहीं साउथ अफ्रीका के साथ खेला गया पहला वॉर्मअप मैच टीम इंडिया ने 2 रन से जीत लिया था। 245 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ 4 विकेट लिए थे। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 114 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली।

Exit mobile version