Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BB 15: बिग बॉस में पहुंचे मिथुन, सलमान से बोले- ‘इसलिए तूने मुझे बुलाया?’

मुंबई। इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान और मिथुन चक्रवर्ती के एंटरटेनमेंट का महा मिलाप होने वाला है।

इस हफ्ते मिथुन दा बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के मेहमान बन कर आने वाले हैं। यानी बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में खूब सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलने वाला है।

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है। प्रोमो में शो के होस्ट सलमान मिथुन दा के गाने ‘आई एम अ डिस्को डांसर’ पर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं मिथुन दा भी सलमान खान के डांस को एंजॉय करते नजर आये। थोड़ी देर बाद मिथुन दा सलमान खान को जॉइन करते हैं और साथ में डांस करने लगते हैं।

दोनों ही स्टार्स को साथ में डांस करते देखना काफी मजेदार था। पर सलमान खान यहीं नहीं रुके। डांस परफॉर्म करने के बाद वो कहते हैं ‘ईस्ट या वेस्ट मिथुन दा इस द बेस्ट, कोई शक?’ सलमान की बातें सुनने के बाद मिथुन दा हंसने लगते हैं। आगे सलमान डायलॉग मारते हुए कहते हैं कि भागने में घोड़ा और मारने में हथौड़ा।

लता मंगेशकर की सेहत में सुधार, 2 हफ्तों से ICU में है गायिका

ये सुनने के बाद मिथुन सलमान से कहते हैं कि बार-बार मैं ही क्यों टारगेट होता हूं। ‘इसलिए तूने मुझे बुलाया?’ चंद सेकेंड का प्रोमो इतना एंटरटेनिंग है, तो पूरे एपिसोड के बारे में क्या ही बोलें।

इस खास एपिसोड के प्रोमो वीडियो में सलमान खान की खास ट्यूनिंग मिथुन चक्रवर्ती के साथ देखी जा सकती है। हालांकि साथ ही साथ ये भी देखना होगा कि क्या इस वीकेंड का वार में घरवाले दबंग खान की डांट खाने से बच जाएंगे?

Exit mobile version