Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BB 15: शमिता को ‘कीड़ा’ कहने पर देवोलीना को सलमान ने लताड़ा, बोले- ये सब….

बिग बॉस 15 में 3 एक्स कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई, देवोलीना और राखी सावंत ने धमाकेदार एंट्री ली है। लेकिन शो में एंट्री करने से पहले ही देवोलीना शमिता शेट्टी को टारगेट करती हुई नजर आ रही हैं और शो में आने के बाद भी देवोलीना शमिता पर भड़कने और उन्हें नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में शमिता के लिए देवोलीना की बदतमीजी सलमान खान से बर्दाश्त नहीं होगी और वो उन्हें फटकारते हुए दिखेंगे।

दरअसल, शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि संडे का वार एपिसोड में एक टास्क के दौरान देवोलीना और शमिता के बीच बहस बाजी हो जाती है। टास्क में कंटेस्टेंट्स से उन घरवालों के लिए स्लोगन पढ़ने को कहा गया, जो उन्हें पसंद नहीं हैं। देवोलीना शमिता के लिए स्लोगन पढ़ते हुए कमेंट पास करती हैं और कहती हैं- शमिता हैं ऊपर से हीरा पर अंदर से हैं कीड़ा। देवोलीना की यह बात सुनकर शमिता शॉक्ड हो जाती हैं।

इसके बाद शमिता अपनी बारी आने पर देवोलीना से कहती है- खुद को समझ मत तू सबसे टॉप देवोलीना, तू है सबसे फ्लॉप। देवोलीना यह सुनकर गुस्सा हो जाती हैं और शमिता पर भड़कने लगती हैं। देवोलीना कहती हैं- ये तुम्हारा एटीट्यूड है, जो कीड़े की तरह निकल के आ रही है सबके सामने।

BB15: राखी के पति ने एक्ट्रेस को किया प्रपोज, सलमान के सवाल का दिया ये जवाब

सलमान खान को देवोलीना की डाउन-द-बेल्ट बातें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं। सलमान देवोलीना को बीच में रोकते हुए कहते हैं- देवोलीना जब से आप घर में आई हो आप शमिता के पीछे पड़ी हो। ऐसा लग रहा है कि आपको उससे कॉम्लेक्स है।

सलमान की फटकार पर देवोलीना कहती हैं- सर यह मेरी ओपिनियन है। इसपर सलमान उनसे कहते हैं कि ऐसा लग रहा है कि दिखने के लिए आप शमिता का सहारा ले रही हो।

Exit mobile version