Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL14 को लेकर बीसीसीआई ने की घोषणा, बचे हुए मैच की तारीख हुई तय

BCCI announced regarding IPL14,

BCCI announced regarding IPL14,

इंडियन प्रीमियर लीग के IPL14 सीजन के बचे हुए मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल अर्थात बीसीसीआई ने बड़ी घोषणा की है। आईपीएल 2021 के सीजन के बचे हुए 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर को होंगे, ऐसा बीसीसीआई ने स्पष्ट किया। आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से […] आईपीएल 2021 के सीजन के बचे हुए 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर को होंगे, ऐसा बीसीसीआई ने स्पष्ट किया। आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होंगे, यह जानकारी बिसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। वे आईएएनएस से बात कर रहे थे। जैसा कि हम जानते हैं।

क्या पुराना सोशल मीडिया पोस्ट छीन लेगा ऑयन मॉर्गन की केकेआर की कप्तानी

आईपीएल 2021 के 29 मैच खेले जा चुके हैं। उसके बाद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद आईपीएल 14 को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया था। पूरे आईपीएल के नियोजन में विदेशी खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा का मुद्दा मुख्य होगा। सभी खिलाड़ी एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में सुरक्षित तरीके से ले जाने के मुद्दे की अधिक चर्चा होगी। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप जैसी बड़ी स्पर्धा से पहले आईपीएल में नहीं खेलेंगे। इसलिए क्रिकेट बोर्ड की क्या भूमिका है, इस पर चर्चा की जाएगी।

 

Exit mobile version