नई दिल्ली| यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने रविवार को शेड्यूल जारी कर दिया। कोरोना काल में पिछली परंपरा बरकरार रही जिसमें पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में होने वाले जबरदस्त मुकाबले के साथ ड्रीम 11 आईपीएल-13 की जंग शुरू हो जाएगी।
पर्थ के बजाय एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच
सीएसके के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि, ‘हम अब एक-दूसरे से भिड़ने से बस एक कदम दूर हैं। जल्द मिलेंगे।’ इसके अलावा उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें रोहित शर्मा सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने टॉस को उछाल रहे हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अक्सर मजाकिया भिड़ंत देखने को मिलती रहती है। दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो काफी शानदार हैं।
तमिलनाडु : कोयंबटूर में इमारत गिरी, दो की मौत, राहत एवं बचाव कार्य जारी
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने चार बार यह खिताब जीता है जबकि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई टीम तीन बार चैंपियन रही है। चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के इतिहास में हमेशा लीग स्टेज को पार करने में सफल रही है और कम से कम प्ले ऑफ में जगह जरूर बनाई है।