Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीसीसीआई ने दिए संकेत, भारत में ही होंगे आईपीएल के बचे हुए मैच

BCCI gave indications, remaining matches of IPL will be held in India only

BCCI gave indications, remaining matches of IPL will be held in India only

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। जिसका सीधा ग्रहण आईपीएल पर देखने को मिला है। आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, अब खबर आई है कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों का आयोजन सिंतबर में हो सकता है। ये बात क्रिकेट फैंस के लिए  किसी खुशी से कम नहीं। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड देश में ही आईपीएल 2021 के बाकी मैचों का आयोजन कराने का विचार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 टी20 विश्व कप से पहले सितंबर में आईपीएल 2021 के बाकी मैच कराए जा सकते हैं। दरअसल, टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमों को भारत आना है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें कुछ समय पहले बुलाकर आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन करा सकती है।

भारतीय दिग्गज क्रिकेटरो ने याद किये अपनी माँ के साथ बिताए पल

ANI से बातचीत में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर सितंबर में देश में कोरोना वायरस की स्थिति कंट्रोल होती है, तो आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन हो सकता है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “अगर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं और कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होती है, तो हम निश्चित रूप से टी20 विश्व कप से पहले विंडो देख सकते हैं। यह वास्तव में विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी का मौका हो सकता है।”

 

Exit mobile version