Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने दिया नये साल का तोहफा, टेस्ट टीम का बनाया उपकप्तान

रोहित शर्मा rohit sharma

रोहित शर्मा

नई दिल्ली। भारत के धुआंधार बल्लेबाज रोहित शर्मा को नए साल के पहले दिन ही बड़ी खुशखबरी मिली है। रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। रोहित शर्मा चोट की वजह से एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेले थे।

उम्मीद है 2021 में देश से असत्य नहीं बोलेंगे पीएम मोदी : कांग्रेस

दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद वो क्वारंटीन पीरियड खत्म कर टीम इंडिया से जुड़े। ऐसे सवाल खड़े किये जा रहे थे कि क्या रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में मौका मिलेगा? लेकिन अब बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तान बनाकर इन सभी अटकलों को खत्म कर दिया है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं और अब रोहित शर्मा उनके सहयोग के लिए उपकप्तान बनाए गए हैं। बता दें दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी चेतेश्वर पुजारा संभाल रहे थे।

बीसीसीआई ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव किये

बता दें बीसीसीआई ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव किये हैं। चोटिल उमेश यादव की जगह टी नटराजन को टेस्ट टीम में मौका मिला है। वहीं मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जोड़ा गया है।

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज की मिली अनुमति

भारत की आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन।

रोहित की एंट्री मतलब मयंक-हनुमा पर खतरा

रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के उपकप्तान बना दिये गये हैं तो ऐसे में अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की हो चुकी है। अब सवाल ये है कि पहले दो मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेलने वाला एक बल्लेबाज बाहर बैठेगा। मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी दोनों एडिलेड और मेलबर्न में कुछ खास नहीं कर पाए। शुभमन गिल ने अपने डेब्यू टेस्ट में जलवा दिखाया। अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा को किसकी जगह मौका मिलता है। वैसे सवाल ये भी है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जाएगा। इन सवालों के जवाब तो सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले ही मिलेंगे।

Exit mobile version