नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बुधवार को दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। गांगुली दुबई पहुंचकर आईपीएल 2020 की तैयारियों का जायजा लेंगे।
अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति सालेह के काफिले पर आतंकी हमला,15 लोग मारे गए
बता दें कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन युनाइटेड अरब अमीरात में खेला जाना है, जिसका आगाज 19 सितंबर को होना है। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में कराया जा रहा है।
भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए आईपीएल को यूएई में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाना है। मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि सीएसके पिछले साल उप-विजेता रहा था। गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो के साथ पोस्ट किया कि छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिए दुबई जाना होगा। जिंदगी बदल जाती है।’
मान्यता ने पति संजय दत्त के लिए लिखा पोस्ट – रुक जाना नहीं तू कहीं हार के…
गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए हैं, जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त एसओपी का हिस्सा है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं जो पहले ही दुबई जा चुके हैं। सभी फ्रेंचाइजी टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं और क्वारंटाइन पीरियड खत्म करके तैयारी में जुट चुकी हैं। आईपीएल का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है।