पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अंशुमान गायकवाड़ का मुद्दा उठाया था। अब BCCI की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए आगे आ गया है। बीसीसीआई ने अंशुमान गायकवाड़ के लिए एक करोड़ रुपये का फंड जारी किया है।
अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) के लिए BCCI का बड़ा फैसला
अंशुमान गायकवाड़ लंदन में थे, लेकिन अब वे बड़ौदा लौट आए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल ने बताया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीसीसीआई को कैंसर से जूझ रहे भारत के दिग्गज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से 1 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जय शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया और सहायता प्रदान की।
सीएम योगी एक्शन में, बाढ़ शरणालयों में आपदा प्रभावितों को दी जा रही घर जैसी सुविधा
गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) की मदद के लिए हाल ही में 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव आगे आए थे और उन्होंने बीसीसीआई से गायकवाड़ की मदद करने की अपील की थी। ये भी खबर सामने आई थी कि सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, मदन लाल और कीर्ति आजाद जैसे कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर गायकवाड़ की मदद के लिए पैसे जुटा रहे हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने संज्ञान लेते हुए ये फैसला लिया है।
टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) का करियर
अंशुमान गायकवाड़ ने 1975 से 1987 तक टीम इंडिया के लिए खेला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1974 में टेस्ट डेब्यू किया था। इस दौरान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 1985 रन बनाए और 2 विकेट लिए थे। वहीं, वनडे में उन्होंने कुल 269 रन बनाए थे। इसके अलावा 1997 से 1999 और फिर 2000 में अंशुमान गायकवाड़ टीम इंडिया के कोच भी रहे।