Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानवता और राष्ट्र के प्रति वफादार बनो और तुम दुनिया को हिला दोगे: आनंदीबेन पटेल

आनंदीबेन पटेल Anandiben Patel

आनंदीबेन पटेल

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में 63 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित इस समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यह अवसर है उन छात्रों को बधाई देने का जिन्हें उपाधियां प्राप्त हो रही हैं। यह उनके शैक्षणिक लक्ष्य की प्राप्ति का उत्कर्ष है। यह उन सभी आचार्यों शिक्षाविदों की भी प्रशंसा का समय है, जिनके अथक प्रयासों से इन छात्रों ने यह सफलता हासिल की। आज पदक या उपाधि पाने वाले कई छात्रों का विश्वविद्यालय से औपचारिक संबंध पूर्व छात्र का हो जाएगा। इस परिसर से सीखे गए मूल्य आपको जीवन भर संबल प्रदान करेंगे।

KTM 250 Adventure भारत में लॉन्च, 2.48 लाख रुपये है कीमत

मैं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और शिक्षाविद् होने के नाते आपसे यह आह्वान करती हूं कि सदैव श्रेष्ठता की ओर आगे बढ़ो। क्योंकि साधारणता के लिए कोई स्थान नहीं है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि दृढ़ता से आगे बढ़ो। एक दिन या एक साल में सफलता की कामना न करो। सदैव उच्चतम लक्ष्य को देखो। स्थिर रहो। ईष्र्या व द्वेष से दूर रहो। आज्ञाकारी बनो। सदैव सत्य की राह पर चलो। मानवता और राष्ट्र के प्रति वफादार रहो। और तुम दुनिया को हिला दोगे। आपकी विचारधारा सदैव राष्ट्र हित में हो न कि राष्ट्र के खिलाफ।

उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय को 100 वर्ष पूरा करने पर बधाई दी। बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय देश का 9वा ऐसा विश्वविद्यालय है जिसने 100 वर्ष पूरे किए। इस 100 वर्ष के सफर में देश को चलाने वाले राष्ट्रपति से लेकर चंद्रयान मिशन की कमान संभालने वाले वैज्ञानिक तक विश्वविद्यालय ने दिए हैं। उत्कृष्ट कार्य के लिए अनेक उपलब्धियां भी हासिल की है।

कार्यक्रम में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान 14 होनहार छात्रों को 15 मेडल दिए गए। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ शिक्षकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

इनको दिए जाएंगे मेडल

शिवांश मिश्रा को विश्विविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ छात्र का चांसलर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। वहीं सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट के तौर पर रैना शुक्ला को कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाली तेजस्विनी बाजपेई को चक्रवर्ती स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। हर्षिता दुबे को परा स्नातक में सभी संकायों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कुलपति रजत पदक से नवाजा जाएगा। इनके साथ ही मारिया खातून, मोहम्मद आमिर, शिखर श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, सोनिया गुप्ता, पलक मिश्रा, ज्योति सिंह, बिदिशा, सनातन सम्कल्प , अभय द्विवेदी भी शामिल है।

Exit mobile version