Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले जान ले की वो झूठ है या सच

Before adopting any recipe, know that it is a lie or truth

Before adopting any recipe, know that it is a lie or truth

कोरोना महामारी की दूसरी लहर देखते हुए पूरा देश चिंता में हैं। रोजाना कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडर और हॉस्पिटल्स में बेड की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में सरकार से लेकर आम जनता तक सभी इससे बचाव की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए एक घरेलू नुस्खे को अपनाने की सलाह दे रहे हैं।

दरअसल, इस वायरल पोस्ट के मुताबिक, कपूर, लौंग और अजवाइन के मिश्रण में नीलगिरी का तेल मिलाकर सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है। हैरानी की बात ये है कि लोग इस वायरल पोस्ट बिना दावे की पुष्टि किए ही इस मैसेज को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।

केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए ऑक्सीज़न का कोटा बढ़ाया : केजरीवाल

किया गया है ये दावाइस पोस्ट में दावा किया गया है,”कपूर, लौंग और अजवाइन का मिश्रण बनाकर इसमें कुछ बूंदे नीलगिरी के तेल को मिलाकर इस तरह की पोटली बना लें और अपने दिनभर के कामकाज के दौरान बीच-बीच में सूंघते रहें। यह ऑक्सीजन लेवल बनाए रखने में मदद करता है। इस तरह की पोटली लद्दाख में पर्यटकों को दी जाती है जब ऑक्सीजन लेवल कम होता है।’

इस बात की पुष्टि के लिए हमने एक्सपर्ट डॉ. अनुजा लकरा से बात की. आपको बता दें डॉ. अनुजा लकरा मनिपाल हॉस्पिटल में इंटर्नल मेडिसिन डिपार्टमेंट में कंसलटेंट हैं। उन्होंने बताया कि यह 100% मिथक है। ऐसा कोई भी नुस्खा ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में मददगार नहीं है।

डुप्लेसिस और ऋतुराज की आतिशी बल्लेबाजी से CSK ने खड़ा किया अडिग स्कोर

ऑक्सीजन लेवल मेंटेन करने के लिए करें ये एक्सरसाइजडॉ. अनुजा ने बताया किसी भी स्वस्थ्य व्यक्ति को ऑक्सीजन लेवल मेंटेन रखना है तो इसके लिए एरोबिक्स एक्सरसाइज करें. जैसे स्वीमिंग, जॉगिंग, रस्सी कूदें या साइकलिंग करें।  उन्होंने बताया कि एरोबिक्स एक्सरसाइज की मदद से ऑक्सीजन अच्छे से पूरे शरीर में पहुंचता है. साथ ही हार्ट और फेफड़े मजबूत होते हैं।

लोगों को सलाह है कि…इन दिनों सोशल मीडिया पर तमाम तरह पोस्ट और मैसेज के जरिए कोरोना से बचाव के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन पाठकों को सलाह है कि ऐसे किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

 

Exit mobile version