Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल: चौथे चरण का मतदान कल, 373 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

bengal election

bengal election

पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शनिवार को होगा। इस चरण में एक करोड़ 15 लाख 81 हजार 22 मतदाना 373 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, इनमें 58,82,514 पुरुष, 56,98,218 महिला और तीसरे लिंग के 290 मतदाता हैं।

इस चरण में पांच जिले हावड़ा (भाग-2), दक्षिण 24 परगना (भाग-3), हुगली (भाग -2) और उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिले में मतदान होंगे। 15,940 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक मतदान होगा। हावड़ा में नौ विधानसभा क्षेत्र, दक्षिण 24 परगना में ग्यारह, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

ममता बनर्जी को कल तक देना होगा चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बंगाल के 44 विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आयोग ने कम से कम केंद्रीय बलों की 793 कंपनियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। कूचबिहार में सबसे अधिक तैनाती होगी, जिसमें 188 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

इसके अलावा कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में 101 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती होगी। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के इलाके में 103 कंपनी और हावड़ा ग्रामीण इलाके में 37 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान चुनावी ड्यूटी में लगाए जाएंगे।

राफेल डील में 21,075 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है : सुरजेवाला

इसके अलावा अलीपुरद्वार में 99 कंपनी, जलपाईगुड़ी में छह कंपनी, डायमंड हार्बर में 39 कंपनी, बारूइपुर में 45 कंपनी, चंदननगर में 84 कंपनी व हुगली ग्रामीण में 91 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version