Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘भाबीजी घर पर हैं’ ने पूरे किए 1400 एपिसोड, सेट पर दिखा जश्न का माहौल

'भाबीजी घर पर हैं'

'भाबीजी घर पर हैं'

भाबीजी घर पर हैं की कहानी तो मजेदार है ही, लेकिन उसकी असली ताकत वो कलाकार हैं जिनकी शो में अपनी एक अलग पहचान है। सभी कैरेक्टर दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं और मनोरंजन के मामले में काफी आगे निकल गए हैं। सीरियल को इतनी लोकप्रियता मिली है कि इसने अब अपने 1400 एपिसोड भी पूरे कर लिए हैं।

बिग्ग बॉस ‘X’ कंटेस्टंट रश्मि देसाई के इस खूबसूरत VIDEO पर आया फैंस का दिल

जी हां, एक कॉमेडी सीरियल के तौर पर भाबीजी घर पर हैं ने ये बेहतरीन माइलस्टोन पार कर लिया है। कहने को तारक मेहता अभी इस रेस में आगे हैं, लेकिन भाबीजी भी अब कड़ी टक्कर देने लगा है। सीरियल ने क्योंकि अपने 1400 एपिसोड पूरे किए हैं, तो सेट पर जश्न का माहौल भी देखने को मिला है।

Twitter ने किसी मैसेज या ट्वीट को ‘रीट्वीट’ करने के लिए लागू किया नया नियम

इस समय सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां पर केक कटिंग हो रही है, जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर शो की निर्माता Binaiferr Kohli ने खुशी जाहिर की थी। एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि वे तो 50 हजार एपिसोड बनाना चाहती हैं। इस खास उपलब्धि पर निर्माता ने पूरी टीम को बधाई दी थी। उनके मुताबिक शो बनाने में काफी चुनातियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब वे इस मुकाम को हासिल कर उत्साहित हैं।

Exit mobile version