Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शंखनाद के साथ निकली भगवा यात्रा, जय श्रीराम के उद्गोष से गूंजी लखननगरी

लखनऊ। श्रीराम नवमी (Ram navami) के अवसर पर रविवार को एकल अभियान द्वारा भव्य भगवा यात्रा (Bhagwa Yatra) निकाली गयी। भगवा यात्रा को उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने हनुमान मंदिर अलीगंज से झण्डी दिखाकर रवाना किया।

भगवा यात्रा का मार्ग जय श्रीराम के उद्गोष से गूंज उठा। बड़ी संख्या में राम भक्त जब बाइक और कार से राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से निकले तो ‘रामजी की सेना’ सा दृश्य दिखा। क्या बच्चे, क्या बड़े सभी इस भगवा यात्रा के सहभागी बने। कपूरथला चौराहे पर शंखनाद के साथ यात्रा का शुभारम्भ हुआ।

इस अवसर पर बोलते हुए डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में भगवा का सम्मान सुरक्षित है। मोदी योगी के राज में कोई भी विस्थापित महसूस न करे। अब कश्मीर में भी विस्थापित बंधुओं की वापसी होगी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने निषाद राज,हनुमान,सुग्रीव सबको एकत्रित कर अहंकार का नाश किया।

श्रीराम नवमी पर भगवा यात्रा का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी

एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम राम हम सब के जीवन के रोल माडल हैं। आदर्श पुत्र, आदर्श राजा और समरस व्यवहार जैसे अनेक गुणों को हम अपने जीवन में उतार सकते हैं। मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के जीवन से हम सबको अपने जीवन में मर्यादा पालन का अभ्यास करना चाहिए तथा सम्पूर्ण समाज को मर्यादा का पालन करना सिखाने की आवश्यकता है।

यात्रा का उद्देश्य बताते हुए महामंत्री ने कहा कि अपने ही देश में विस्थापित कश्मीरी हिदुओं के पुनर्वास के सन्दर्भ में भारत सरकार के साथ साथ पत्येक राष्ट्रवादी नागरिक को चिंतन करने की आवश्यकता है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी यदि हिन्दू भारत में ही विस्थापित जीवन व्यतीत करने के लिए बाध्य होंगे तो सम्मान जनक जीवन किस देश में जी पाएंगे । भारत के वर्तमान दृश्य को देखते हुए ऐसा लगता है की यदि राष्ट्र को लोकतंत्र की रक्षा करनी है तो अविलम्ब जनसंख्या नियंत्रण के सन्दर्भ में सार्थक एवं सशक्त कदम उठाना होगा ।

सीएम योगी ने श्री हनुमान मंदिर के महंत प्रेमदास के ब्रह्मलीन होने पर जताया दुख

भगवा यात्रा का स्वागत कपूरथला नगर निगम कार्यालय के सामने, कोनेश्वर चौराह, चौक चौराहा, ऐशबाग रामलीला मैदान के सामने, हजरतगंज अटल चौराहा, हलवासिया मार्केट में हुआ।

यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा,पर कैबिनेट मंत्री ए.के.शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, एकल अभियान महामंत्री माधवेन्द्र सिंह, लखनऊ उत्तर विधायक डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी अवनीश सिंह लखनऊ चैप्टर अध्यक्ष उमाशंकर हलवासिया व डॉ गुरमीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version