Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, ये बनेंगे डिप्टी सीएम

Bhajan Lal Sharma

Bhajan Lal Sharma

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री एवं सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) नए मुख्यमंत्री होंगे।भाजपा की मंगलवार सायं करीब चार बजे हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से श्री शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया जबकि विधायक दिया कुमारी एवं प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर फैसला हुआ है। बैठक के बाद पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए मीडिया को बताया कि विधायक दल के नेता के चयन के लिए आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने श्री शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।

राजनाथ सिंह ने बताया कि इसी तरह विधायक दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा दो उपमुख्यमंत्री के नाम पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया जबकि पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। उन्होंने कहा कि श्री राजस्थान भाजपा विधायक दल के सर्वसम्मत नेता निर्वाचित हुए हैं और उनके नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ेगा।

राजनाथ ने श्री शर्मा को नेता चुने जाने पर बधाई दी। इसी तरह श्रीमती राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित विधायकों ने श्री शर्मा को बधाई दी। इसके बाद श्री शर्मा राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे। उनके साथ राजनाथ सिंह, श्रीमती राजे, दिया कुमारी एवं बैरवा आदि मौजूद थे।

श्री शर्मा (Bhajan Lal Sharma) पार्टी में प्रदेश महामंत्री के रुप में भूमिका निभा रहे थे और हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया और वह पहली बार विधायक बने। वह चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए।विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे और अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।श्रीमती दिया कुमारी विद्याधरनगर से विधायक चुनी गई और वह दूसरी बार विधायक बनी हैं।

Google Year in Search 2023: खूब सर्च किए गए चंद्रयान-3, G-20, इसको लेकर दिखा जुनून

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को प्रदेश में सर्वाधिक 71 हजार से अधिक मतों से हराकर दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई। इससे पहले वह वर्ष 2013 से सवाईमाधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़कर पहली बार विधायक चुनी गई थी। वह विद्याधरनगर से विधायक चुने जाने से पहले राजसमंद से सासंद थी और उन्होंने विधायक बनने के बाद संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।श्री बैरवा दूदू विधानसभा से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। श्री बैरवा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 35 हजार से अधिक मतों से हराकर विधायक निर्वाचित हुए। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 के चुनाव में भी दूदू से विधायक चुने गए।

श्री देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पाचंवीं बार विधायक बने और इससे पहले भाजपा की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। श्री देवनानी पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता है।

Exit mobile version