जयपुर। भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने समाप्त किए गए 9 जिलों की अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्व विभाग ने सभी जिलों को निरस्त करने की सूचना जारी कर पुराने जिलों में शामिल कर दिया है। नए जिलों की पुरानी सीमाओं का जिलेवार निर्धारण कर वापस उन्ही जिलों में शामिल कर दिया है। जिसके बाद लोगों को अपने आधार कार्ड और जनाधार कार्ड में अपना पता फिर से बदलना होगा।
अधिसूचना जारी कर अनूपगढ़ जिले में शामिल तहसीलों को श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में शामिल किया गया है।
दूदू और जयपुर ग्रामीण जिले की तहसीलों को पुनः जयपुर जिले में, गंगापुरसिटी को सवाईमाधोपुर ओर करौली जिले में, जोधपुर ग्रामीण को जोधपुर जिले में, केकड़ी को अजमेर और टोंक जिले में, नीमकाथाना को सीकर और झुंझुनूं में, सांचौर को जालोर में और शाहपुरा को भीलवाड़ा जिले में शामिल कर दिया है।
वहीं बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को भी निरस्त कर पुराने संभागों में शामिल कर दिया गया है।