प्रयागराज। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh ) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर इंसाफ मांगा है।
भानवी सिंह (Bhanvi Singh ) ने आर्थिक अपराध शाखा और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट के साथ संलग्न करते हुए मुख्यमंत्री से अपेक्षा की है कि इस प्रकरण में पीड़िता को उचित इंसाफ दिलाएं।
भानवी सिंह (Bhanvi Singh )के इस ट्वीट से फिर एक बार सियासी पारा गरमा गया है। शिकायती पत्र में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी समेत अन्य लोगों पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर में हिस्सेदारी को लेकर फर्जी हस्ताक्षर और लेनदेन का आरोप है।
कृपया निष्पक्ष जांच करवा कर पीड़िता को उचित इंसाफ दिलाने की कृपा करें। pic.twitter.com/cA9Py25Cnn
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 7, 2023
राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh )से 2022 में मांगा था तलाक
राजा भैया की भानवी सिंह (Bhanvi Singh )के साथ शादी करीब 28 वर्ष पहले हुई थी। भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। दोनों के चार बच्चे भी हैं। राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह से वर्ष 2022 में तलाक मांगा था।
मेरी माटी, मेरा देश अभियान में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- एकता को दर्शाती है मिट्टी
उन्होंने कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि भानवी सिंह ने ससुराल छोड़ दिया है। मौजूदा वक्त में राजा भैया और भानवी सिंह का मामला कोर्ट में है। भानवी ने तलाक देने से इनकार कर दिया है।
परिवार बचाने में लगी हूं: भानवी (Bhanvi Singh )
भानवी (Bhanvi Singh ) ने बताया कि जवाब दाखिल करने के लिए वह चार अगस्त को दिल्ली गई थीं। इसके बाद वापसी में एक दिन लखनऊ में रहीं, फिर भदरी कोठी आ गईं। इसके बाद से भदरी कोठी में ही पिता जी के साथ हैं। वे परिवार बचाने में लगी हैं, लेकिन अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी अनर्गल टिप्पणियां करते आ रहे हैं। गोपालजी कभी उन्हें साइको बताते हैं तो कभी कुछ और कहते हैं। जबकि, उनका खुद का इतिहास ठीक नहीं रहा है। वह परिवार में विघटन पैदा कर रहे हैं।