Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जो बाइडन की टीम का हिस्‍सा बने भारतवंशी वर्गीज, कई भारतीयों ने पाईं जगह

maju varghese

maju varghese

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडन के मंत्रीमंडल में एक और भारतवंशी का नाम जुड़ गया है। बाइडन की सहयोगी और अमेरिका की नई नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय अमेरिकी माजू वर्गीज को आने वाले शपथ ग्रहण समारोह में होने वाले उत्सवों का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। बाइडन की टीम में अन्‍य भारतीयों ने भी महत्‍वपूर्ण स्‍थान पाया है। अमेरिका के होने वाले राष्‍ट्रपति बाइडन ने अन्‍य कई महत्‍वपूर्ण पदों पर भारतीय अमेरिकी की नियुक्‍त की है। वर्गीज के पूर्व सर्जन जनरल व‍िवेक मूर्ति भी बाइडन की टीम में शामिल हो चुके हैं। भारतीय-अमेरिकी माजू वर्गीज ऐसे पांचवें भारतीय हैं, जिन्‍हें बाइडन और कमला ने प्रमुख जिम्‍मेदारी सौंपी है। इसके पूर्व सोमवार को बाइडन ने औपचारिक रूप से नीरा टंडन को कार्यालय के प्रबंधन और बजट के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। इससे पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है।

यूपी विधान परिषद चुनाव : सुबह 10 बजे तक 6.01 प्रतिशत वोटिंग

बाइडन के चुनावी कैंपेन में वर्गीज अहम भूमिका निभाई

वर्गीज ने बाइडन के चुनावी कैंपेन में महत्‍वपूर्ण और सफल भूमिका निभाई है। चुनाव के दौरान वह बाइडन के वरिष्‍ठ सलाहकार की भूमिका में रहे। बाइडन के चुनावी कैंपेन में उन्‍होंने राष्‍ट्रव्‍यापी स्‍तर पर कई मिलियन डॉलर के रसद की आपूर्ति की। इस दौरान उन्‍होंने देश भर में हजारों कार्यकर्ताओं को इस अभियान से जोड़ा।

वर्गीज पुर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबाम के विशेष सहायक रहे

इस कार्य के लिए हजारों स्‍वयंसवकों को जुटाया। वर्गीज पूर्व में भी व्‍हाइट हाउस में अपने ज्ञान एवं क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं। पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन में वर्गीज विशेष सहायक की भूमिका का निर्वाह कर चुके हैं। खासकर उनकी विदेश यात्रा के प्र‍बंधन में उनकी खास भूमिका रहती थी।

दिग्गज नेताओं ने खुद डाले वोट, औवैसी व जी किशन रेड्डी पंहुचे पोलिंग बूथ

बाइडन प्रशासन में भारतीयों ने पाई जगह

पिछले महीने जब मीडिया ने बाइडन को राष्‍ट्रपति पद के लिए निर्वाचित घोषित किया था, तब उन्‍होंने विवेक को कोविड-19 टास्‍क फोर्स का सह अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया था। इसके अलावा दो अन्‍य भारतीयों को बाइडन प्रशासन में समितियों के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है। अरुण मजूमदार को ऊर्जा विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है। इसके अलावा किरण आहूजा को कार्मिक प्रबंधन की जिम्‍मेदारी दी गई है। इसके अलावा अतुल गावंडे और सेलिन गाउंडर को कोविड-19 टास्‍क फोर्स में शामिल किया गया है। इसके अलावा भी 19 अन्‍य भारतीयों को कुछ जिम्‍मेदारियां दी गईं हैं।

Exit mobile version