Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होटल के कमरे में मिला BHEL के AGM का शव, सामने आई ये वजह

झारखंड। रांची के मेन रोड स्थित होटल कैपिटल हिल के कमरा नंबर 209 से भेल (BHEL) के अपर महाप्रबंधक (AGM) मनोज सिंह (Manoj Singh) का शव बरामद किया गया है। बता दें कि मनोज सिंह अपने एक मित्र के साथ ऑफिस के काम से रांची आए हुए थे। वह पिछले 2 दिनों से कैपिटल हिल के कमरा नंबर 209 में ठहरे हुए थे।

हिंद पीढ़ी थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि होटल प्रबंधन की ओर से पुलिस को इन्फॉर्मेशन दी गई थी कि उनके होटल में ठहरे एक गेस्ट की मौत हो गई है। मामले की छानबीन को लेकर पुलिस जब होटल पहुंची तब छानबीन में पता चला कि कमरा नंबर 209 में ठहरे मनोज कुमार सिंह का कमरा शनिवार की सुबह से खुला ही नहीं।

कमरे में मृत मिला होटल का सहायक मैनेजर

 

पुलिस ने बताया कि उनके मित्र जो दूसरे कमरे में ठहरे हुए थे, उन्होंने होटल प्रबंधक से आग्रह किया कि वह डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोलें। इसके बाद कमरा खोला गया तो बेड पर मनोज सिंह का शव पड़ा हुआ था। जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। 56 वर्षीय मनोज सिंह के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।

Exit mobile version