अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र में एक गांव के बाग में पेड़ से लटका (Hanging) युवक का शव मिला। मृतक की पहचान भीम आर्मी के कार्यकर्ता के रूप में हुई है। परिवार ने यह आरोप लगाया है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।
पुलिस को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और शव को उतारने से रोक दिया। हंगामे की सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आलापुर थाना के जमलापट्टी गांव के नसीरपुर मजरे के अरुण कुमार का शव मंगलवार को उसके घर से करीब पांच सौ मीटर दूर बाग में पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला। परिवार एवं ग्रामीणों ने शव की दशा को देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। शव के दोनों हाथ पीछे की तरफ मोड़कर तो वहीं पैर जमीन से लगकर घुटनों से मोड़कर बंधा हुआ था।
इधर, सूचना पाकर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शव को पेड़ से उतारने से रोक दिया। इस बीच बवाल बढ़ा तो जहांगीरगंज, बसखारी, राजेसुलतानपुर और हंसवर थाने की पुलिस पहुंच गई। डीएम सैमुअल पाल एन व एसपी अजीत कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को यह आश्वासन दिलाया कि अपराधी कोई भी उसे गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूछताछ के दौरान परिवार ने यह आरोप लगाया है कि भूमि के विवाद में अरुण की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। ग्राम प्रधान की भूमिका पर भी सवाल उठाए है। परिवार ने यह भी बताया कि पुलिस ने एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए मृतक के पुत्र के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी नेपरिवार को हर संभव मदद और इस प्रकरण में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।