भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने शातिर इनामी बदमाश शेखर लोधी की सुबह रातीबड़ क्षेत्र के एक स्कूल के समीप घेराबंदी की गयी। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया।
‘ध्रुवास्त्र’ मिसाइल का परीक्षण देखकर रह जाएंगे दंग, ‘दागो और भूल जाओ’ इसकी है खासियत
इसी बीच पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गयी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
एसपी श्री थोटा ने बताया कि शेखर लम्बे समय से फरार चल रहा था, उस पर राजधानी भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या का मामला सहित 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।