Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BHU टॉपर छात्रा निकली सॉल्वर गैंग की सदस्य, मां सहित हुई गिरफ्तार

solver gang

solver gang

नीट यूजी परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रही सॉल्वर गैंग की सदस्य बीएचयू की छात्रा जूली को पुलिस ने सारनाथ के सोनातालाब स्थित परीक्षा केंद्र से रविवार को गिरफ्तार किया। इस दौरान क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस ने पटना निवासी छात्रा की मां बबिता को भी केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया है।

मां और बेटी को परीक्षा दिलवाने लेकर आए गिरोह के दो सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। गिरोह का सरगना पटना निवासी पीके और लखनऊ  स्थित केजीएमयू के एक चिकित्सक है।  क्राइम ब्रांच प्रभारी अंजनी कुमार पांडेय को सूचना मिली कि सोनातालाब स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल परीक्षा केंद्र में सॉल्वर गैंग का कोई सदस्य किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा है।

कक्ष निरीक्षकों को भी जूली के हाव भाव और प्रवेश पत्र के फोटो को देख शंका हुआ तो तुरंत सारनाथ पुलिस कक्ष में पहुंच गई। जूली से पूछताछ शुरू हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। केंद्र के बाहर मौजूद जूली की मां बबिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

सास की निर्मम हत्या कर प्राइवेट पार्ट में डाला बांस, दामाद गिरफ्तार

पूछताछ में बबिता ने बताया कि बिहार खगड़िया सिकड़ी निवासी विकास महतो और एक अन्य युवक  ने दूसरी अभ्यर्थी हिना विश्वास के जगह पर बेटी जूली को परीक्षा दिलाने के लिए तैयार किया और गिरोह से पांच लाख में सौदा तय हुआ था।

एडवांस में 50 हजार मिले थे और शेष रकम परीक्षा के बाद मिलनी थी। बीएचयू में बैचलर ऑफ डेंटल साइंस की द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली टॉपर रह चुकी है। आईएमएस फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज की 2019 बैच की छात्रा जूली कुमारी को बीते नीट परीक्षा में 720 में से 522 अंक मिले थे।

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कहा कि  मोबाइल की कॉल डिटेल और पूछताछ में मां और बेटी ने कई जानकारियां दी। गिरोह का सरगना पटना का पीके है और इस गिरोह के तार लखनऊ स्थित केजीएमयू के एक चिकित्सक से भी जुड़ रहे हैं। पुलिस की टीमें पटना और लखनऊ को रवाना किया गया।

सचिन वाझे की बायपास सर्जरी के लिए वोकहार्ट अस्पताल में भर्ती

पूछताछ में मां औ बेटी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि अभ्यर्थी हिना विश्वास की फोटो दिखाई गई थी। फोटो में हूबहू हिना की तरह ही जूली लग रही थी। इसी का फायदा उठाया गया। फोटो शाप से हिना की फोटो भी जूली की तरह बनवाई गई थी। इसके अलावा हिना की हस्ताक्षर की प्रैक्टिस एक माह पूर्व से ही जूली को कराई जा रही थी।

Exit mobile version