Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांग्लादेश की मस्जिद में बड़ा हादसा, विस्फोट से 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक मस्जिद में एसी में विस्फोट हो गया है। इसके बाद 12 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने शनिवार को दी है। उन्होंने बताया कि मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट हुआ, जिसकी वजह से एक बच्चे सहित कम से कम 12 नमाजियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए है।

पूर्व सपा विधायक सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार

नारायणगंज नदी के किनारे शहरी इलाके में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे नमाज के दौरान ये विस्फोट हुए। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, विस्फोट में 25 नमाजी गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

स्वामी अड़गड़ानंद कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री योगी ने फोन कर जाना हाल

ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट की प्रमुख डॉ सामंथा लाल सेन ने बताया कि शुक्रवार को एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई, जबकि शनिवार को इलाज के दौरान 11 नमाजियों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यूनिट में फिलहाल 25 अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर है क्योंकि उनके शरीर का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल चुका है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी आंतरिक रुप से जल गए हैं।

अतीक अहमद के अवैध भवनों पर चला प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर

डॉ सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज सुबह उन्हें फोन किया और घायलों हालचाल पूछा और उनके लिए हर संभव चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version