बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा तभी से लाइमलाइट में आई हुई हैं, जबसे उन्होंने खुद का सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया है। स्टाइल स्टेटमेंट में आगे और ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नव्या बखूबी जानी जाती हैं। हाल ही में नव्या ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में फैन्स को जानकारी दी। इसका नाम Navya Project है।
फैन्स नव्या के बॉलीवुड में डेब्यू करने का एक ओर इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी ओर इस स्टार किड ने इस प्रोजेक्ट को लॉन्च कर बता दिया है कि वह फिल्मी दुनिया में कुछ नहीं करने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट से नव्या देश में होने वाले जेंडर असमानता पर बात करना चाहती हैं।
नव्या को बधाई देने के लिए अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नव्या, हमें तुमपर गर्व है। तुमने हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा किया है, लव यू।” वहीं, मामू अभिषेक बच्चन ने लिखा, “प्राउड मामू, शाब्बाश नव्या नंदा।”
So proud of you Navya .. you make all of so proud .. love you .. ❤❤ https://t.co/KkP4dGQUII
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2021
वहीं, मां श्वेता बच्चन ने नव्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “उन मजबूत महिलाओं के लिए, उम्मीद करती हूं हम उन्हें जानते हैं, हम वह मजबूत महिला खुद हैं, हम उन मजबूत महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद करेंगे। सब कुछ हमने तुम्हीं से ही तो सीखा है।”
शरारती तत्वों पर नहीं लगाई जा सकती है राजद्रोह की धाराएं : कोर्ट
मालूम हो कि नव्या नवेली ‘आरा हेल्थ’ की सह-संस्थापक भी हैं। यह एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मसले पर काम करता है। पिछले दिनों इंस्टाग्राम लाइव के दौरान नव्या नवेली ने बताया था कि कैसे महिलाओं को इंडस्ट्री में कम आंका जाता है और लड़की होने के चलते उन्हें भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।
नव्या नवेली ने कहा था, ‘जब आप लोगों से मिलने जाते हैं तो फिर आपको खुद को प्रूव करना पड़ता है। इसकी वजह यह है कि पूरी इंडस्ट्री ही पुरुष प्रधान है।’ यही नहीं नव्या नवेली ने कहा था कि वह जब अपने काम के सिलसिले में किसी वेंडर या फिर डॉक्टर से बात करती हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे वह गंभीरता से नहीं ले रहा है और बात करके एक तरह से दया कर रहा है। नव्या नवेली अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और कारोबारी निखिल नंदा की बेटी हैं। निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के सीईओ हैं। पिछले दिनों ही उन्हें भारत के बेस्ट सीईओ के खिताब से नवाजा गया था।