Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली चोरी के सबसे बड़े मामले का भंड़ाफोड़, जिले में मचा हड़कंप

Bijli Chori

Bijli Chori

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में विद्युत विभाग (Electrical Department) की विजिलेंस टीम (Vigilance Team)  ने शुक्रवार को बिजली चोरी (Bijli Chori) के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करके अवैध तरीके से संचालित पूरी पावर लाइन और उससे जुड़े 9 ट्रांसफार्मर बरामद किए ।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कुलपहाड़ क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी (Bijli Chori) रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान स्यावन गांव के निकट कतिपय लोगों द्वारा अवैध लाइन बिछा कर विद्युत चोरी किये जाने के मामले का खुलासा हुआ। बिजली चोरों ने यहां खेतो के मध्य एक स्थान पर गैरकानूनी तरीके से 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा रखा था और निकट से गुजरी धौर्रा फीडर की ग्यारह हजार केवीए की लाइन से उसे जोड़ रखा था। इस प्रकार बिजली चोरों द्वारा यहां विद्युत विभाग की लाइन के समानांतर एक अन्य लाइन डालकर बड़ी संख्या में लोगों को कनेक्शन बांट कर विद्युत चोरी की जा रही थी।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के समानांतर लाइन डालकर बिजली चोरी किये जाने का यह बड़ा प्रकरण देख विजिलेंस टीम सहित सभी विभागीय अधिकारी सन्न रह गए। मामले में तत्काल कार्रवाई अमल में लाकर तत्काल फीडर की आपूर्ति बंद कराई गई और गैरकानूनी विद्युत लाइन को उतार कर सीज कराया गया।

Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने डाला खलल तो ऐसे होगा मुकाबला

इस कार्रवाई में विजिलेंस टीम ने कुल 9 ट्रांसफार्मर भी बरामद किए है, जिनमे एक 25 केवीए क्षमता और 08 ट्रांसफार्मर 05 केवीए क्षमता के है। यह ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा प्रमाणित नही थे। जिन्हें किसानों द्वारा अपने खेतों में स्थित नलकूपों को संचालित करने के लिए लगाया गया था।

एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मामले में बिजली विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 136 के तहत कार्रवाई कर ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए गए है। उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रकरण में बिजली चोरी में संलिप्त पाए गए किसानों राकेश व भरोसी ग्राम गुंडए पुष्पेंद्र, मंगल ,हल्के, नरेंद्र तिवारी, जगदीश निवासी स्यावन और अस्लामुद्दीन एवम प्रदीप राजपूत अजनर के खिलाफ अवर अभियंता अमित कुमार पांडेय द्वारा मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। बिजली चोरी (Bijli Chori) के इस बड़े मामले के खुलासे से जिले में हड़कम्प मचा है।

Exit mobile version