कनाडा (Canada) जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है. इमिग्रेशन रिफ्यूजी एंड सिटीजन कनाडा (IRCC) की ओर से इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS) नियमों में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में विदेश में पढ़ाई के लिए बने IDP Education के सब-मालिक ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि IELTS Score को लेकर जो नियमों में बदलाव हुए हैं उन्हें 10 अगस्त से लागू किया जाएगा.
इमिग्रेशन रिफ्यूजी एंड सिटीजन कनाडा (IRCC) के नए नियमों के अनुसार, अब IELTS स्कोर के लिए 6.0 बैंड जरूरी नहीं है. बता दें कि आपका आईईएलटीएस बैंड स्कोर अंग्रेजी भाषा में आपकी क्षमता का स्तर तय करता है. यह बताता है कि आप अंग्रेजी बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना कितना समझते हैं. IELTS के नियमों से जुड़ी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ielts.org पर जाएं.
भारतीय छात्रों को होगा फायदा
आईडीपी एजुकेशन इंडिया और साउथ एशिया के रीजनल डायरेक्टर पीयूष कुमार ने बताया कि इमिग्रेशन रिफ्यूजी एंड सिटीजन कनाडा (IRCC) द्वारा हाल ही में किए गए बदलाव से भारतीय छात्रों को काफी फायदा होने वाला है. इस बदलाव से कनाडा में शैक्षिक लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है.
UPSC CSE प्री एग्जाम रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर
IELTS सबसे लोकप्रिय अंग्रेजी भाषा की जानकारी चेक करता है. हर साल तीन मिलियन से ज्यादा लोग इस परीक्षा में शामिल होते हैं. वहीं, दुनिया भर में 11,000 से अधिक नियोक्ताओं, विश्वविद्यालयों, स्कूलों और इमिग्रेशन बॉडी द्वारा इसे स्वीकार किया जाता है.
SDS प्रोग्राम से मिलेगी छात्रों को मदद
स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) एक स्टडी परमिट प्रोसेसिंग प्रोग्राम है. यह उन लोगों के लिए है जो माध्यमिक शिक्षा के बाद कनाडा में पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर रहे हैं. SDS प्रोग्राम ने योग्य छात्रों के लिए कनाडा में पढ़ाई करने के लिए लगातार एक सुव्यवस्थित और त्वरित मार्ग के रूप में कार्य किया है. यह तेजी से वीजा मिलने में भी मदद करता है.