Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बड़ा फैसला, DCGI ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी

औरैया के जिलाधिकारी ने लगवाया कोविड का टीका Corona vaccine

औरैया के जिलाधिकारी ने लगवाया कोविड का टीका

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत में दो कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इससे पहले देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश करने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने कुछ शर्तों के साथ दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी दी थी।

Share Market Update : बाजार एक बार फिर ऊंचाई पर है, क्या अब होगा नुकसान?

ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित वैक्सीन कोविशील्ड और स्वदेशी भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। कोरोना महामारी से लड़ाई के मद्देनजर लंबे समय से कोरोना वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था। यह इंतजार अब खत्म हो गया है।

आज है दुनिया को ग्रैविटी से अवगत कराने वाले वैज्ञानिक न्यूटन का जन्मदिन

आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसीत वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड नाम से भारत में उत्पादन कर रहा है। वहीं स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने विकसित किया है। डीसीजीआइ से मंजूरी मिलने के बाद देश में कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।

रात को वायुसेना ने किया हवाई हमला, सात तालिबान आतंकवादी ढेर

केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर पुरजोर तैयारियों में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार को वैक्सीन के ड्राई रन का आयोजन हुआ। इस दौरान टीकाकरण के तैयारियों के परखा गया। केंद्र सरकार ने इस दौरान बताया कि देशभर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान 286 सत्रों में लगभग 1,14,100 वैक्सीनेटर्स को प्रशिक्षित किया गया।

Exit mobile version