सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। Sensex में आज 1000 अंकों की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी 350 अंक तक टूट गया। दोपहर 2.30 बजे Sensex 1,046 अंक या 1.42% टूटकर 72,621 स्तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं Nifty 1.74% या 388 अंक गिरकर 21,947 पर कारोबार कर रहा था।
करीब 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट के कारण बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ रुपये घटकर 372 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसका मतलब है कि कुछ ही घंटे के दौरान निवेशकों ने करीब 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेला।
अडानी के शेयरों में भारी गिरावट
अडानी स्टॉक्स के टूटने की वजह से Adani Group का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये तक घट गया और गौतम अडानी 100 अरब डॉलर वाले क्लब से बाहर हो गए। बुघवार को अडानी के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिली, इनमें से सबसे ज्यादा अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9 फीसदी तक फिसला।
सिविल कोर्ट में हुआ ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, एक वकील की मौत
इसके अलावा Adani Total Gas 7%, अडानी एंटरप्राइसेज 6%, Adani Wilmar 4%, Adani Port 5%, Adani Green Solution 4.5% और Adani Power 5% तक टूट गया। शेयरों में गिरावट के बीच गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) घटकर 99.9 अरब डॉलर पर आ गई है।