नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2021 T-20 विश्वकप आयोजन की जिम्मेदारी भारत को सौंपी है। जबकि 2022 T-20 विश्वकप आयोजन की जिम्मेदारी आस्ट्रेलिया को सौंपी है। बता दें कि T-20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।
मद्रास हाई कोर्ट ने पतंजलि पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई आईसीसी की बैठक में लिया
यह फैसला शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई आईसीसी की बैठक में लिया गया। इस साल 18 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी विश्व टी-20 का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना महमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो यूएई में 19 सितंबर से खेली जाएगी।