Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान की फ़िल्म ‘राधे’ को लेकर बड़ी ख़बर, करोड़ों में बिके फ़िल्म के राइट्स

radhe deal

radhe deal

नई दिल्ली। राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 2020 में ईद पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान लॉकडाउन और सिनेमाघरों की बंदी ने कई फ़िल्मों की योजनाओं पर पानी फेर दिया, जिनमें राधे भी शामिल है। राधे ने ज़ी स्टूडियोज़ के साथ 230 करोड़ रुपये की डील की है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सलमान ने फ़िल्म के इंडिया और ओवरसीज़ के थिएट्रिकल, म्यूज़िकल और डिजिटल राइट्स ज़ी स्टूडियोज़ को बेचे हैं।

Shruti Seth ने सर्जरी के बाद कहा- ‘शरीर के निशान 2020 की याद दिलाते रहेंगे’

राधे, कोरियन फ़िल्म द आउटलॉज़ का रीमेक बतायी जाती है। राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। यह एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें सलमान के साथ रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी अहम किरदारों में दिखेंगे। इस साल कई फ़िल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई थीं, मगर सलमान ने साफ़ कर दिया था कि राधे सिनेमाघरों में ही उतरेगी। सलमान ने फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग लॉकडाउन के बाद की है।

शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गोवा में कर रही है पार्टी, देखें वायरल वीडियो

सलमान आख़िरी बार 2019 में भारत के ज़रिए बड़े पर्दे पर नज़र आये थे, जिसने 200 करोड़ से अधिक बिज़नेस किया था। इस फ़िल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र ने किया था, जो सलमान के साथ सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है बना चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन के मौक़े पर मीडिया से कहा था कि सब कुछ ठीक रहा तो फ़िल्म ईद पर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान की इस बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ने एक स्टूडियो के साथ बड़ी डील है।

Exit mobile version