Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Realme GT 5G को लॉन्च करने को लेकर सामने आई बड़ी खबर

Realme GT 5G launched

Big news came out about the launch of Realme GT 5G

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी बहुत जल्द ग्लोबली अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G को लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह 15 जून को यूरोप में Realme GT 5G लॉन्च करने वाली है। अपने एक ट्वीट में Realme ने पुष्टि है कि वह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाला अपना फ्लैगशिप फोन इस महीने के अंत तक ग्लोबल मार्केट में पेश करेगा। बता दें कि यह एक वैश्विक लॉन्च होने जा रहा है, यही वजह है कि यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें यूरोप के अलावा ये फोन और कौनसे देश में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 15 जून को शाम 5:30 बजे (भारत के समय के हिसाब से) से लॉन्च इवेंट शुरू करेगा।

बता दें कि Realme GT 5G के फीचर्स पहले से ही सामने आ चुके हैं, क्योंकि ये फोन चीन में पहले की लॉन्च हो चुका है। यूरोप में लॉन्च डेट कन्फर्म होने के बाद ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Realme इस महीने ही GT 5G को भारत में पेश करेगी। Realme ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर टीज किया था कि GT 5G जल्द ही भारत में आने वाला है। आइए बताते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत:
Realme GT 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का आस्पेक्ट और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन ग्लास बैक और लेदर बैक फिनिश में आएगा। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग पर मंडराया खतरा, बचे हुए मैच को लेकर..

बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। Realme GT 5G की कीमतयूरोपीय बाजार के लिए Realme GT 5G के 8GB+128GB मॉडल की कीमत EUR 400 (लगभग 35,700 रुपये) और 12GB+256GB मॉडल की कीमत EUR 450 (लगभग 40,200 रुपये) हो सकती है। इसके अलावा इस फोन की कीमत EUR 20 (करीब 1,700 रुपये) तक कम या ज्यादा हो सकती है।

 

Exit mobile version