नई दिल्ली। करीबन 6 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ (PF) पर मिलने वाला ब्याज तय कर दिया है।इससे पहले पीएफ (PF) पर 8.5% ब्याज मिल रहा था। यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है।
EPFO से अब जमा कर सकेंगे LIC Premium, जानें पूरी डिटेल
जानकारों के मुताबिक, वित्त वर्ष 1977-78 में (EPFO) ने 8% ब्याज दर तय किया था। उसके बाद से अब जाकर करीब 40 साल बाद इतना कम ब्याज मिलेगा। अभी तक (PF) 8.25% या इससे ज्यादा ब्याद मिलता रहा है। सीबीटी ने 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर (PF) 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर मार्च 2021 में तय की थी।
इस दिन होगा UPSC EPFO का एग्जाम, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अब सीबीटी के फैसले के बाद 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर वित्त मंत्रालय को सहमति के लिए भेजी जाएगी। (EPFO) सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय के माध्यम से इसकी पुष्टि करने के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है। बता दें कि इससे पहले (EPFO)ने 2018-19 के लिए पीएफ (PF) की ब्याज दर 8.65% किया था। वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55% ब्याज मिला। वित्त वर्ष 2016-17 में 8.65% ब्याज मिला और 2015-16 में 8.8% ब्याज मिला था।
RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, शक्तिदास बोले- पटरी पर इकोनॉमी, महंगाई भी काबू में
सीबीटी के एक सदस्य ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बैठक चल रही है।केंद्रीय बोर्ड ने अपनी आय को ध्यान में रखते हुए (PF) 8.1 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। बता दें कि 11-12 मार्च को गुवाहटी में ईपीएफओ बोर्ड की मीटिंग चल रही है, जहां पीएफ (PF) पर इंटरेस्ट रेट को घटाने पर फैसला लिया गया है।