हैदराबाद। देश में कोरोना महामारी कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 47,905 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 86,83,916 हो गई है। ऐसे में सबकी नजरें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं। इसी बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है।
बता दें कि रूसी कोरोना वायरस की वैक्सीन भारत आ गई है। भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज जल्द ही भारत में इस कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी का दूसरे और तीसरे चरण का अडेप्टिव क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगी। हाल ही में इस कंपनी को कोरोना वैक्सीन के भारत में ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली थी।
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना होता है अत्यंत शुभ, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं
डॉ. रेड्डीज और स्पुतनिक वी के वाहन से उतारे जा रहे छोटे कंटेनरों का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा आखिरकार रूसी स्पुतनिक वी के टीके भारत में आ गए हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो-
Finally Russian Sputnik V vaccines have arrived in India#Hyderabad based @drreddys has permission to conduct phase 2/3 human clinical trials of vaccine in India
Trials will start shortly pic.twitter.com/bb4oRBBm1Z
— Harish Daga (@HarishKumarDaga) November 11, 2020
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच दिल्ली में बुधवार को कोविड के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 8,593 नए मामले सामने आए। वहीं, महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कुल 17,31,833 मामले दर्ज हुए हैं और 45,560 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में ये रुसी कोरोना वैक्सीन देश में कोरोना संक्रमण को कम करने में काफी मदद करेगा।