Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना व चांदी की कीमतों में दिखा बड़ा उछाल

Big rise in gold and silver prices in international market

Big rise in gold and silver prices in international market

अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर बीते सप्ताह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखा गया जबकि चांदी की चमक घट गई। सप्ताहांत पर एमसीएक्स सोना वायदा 580 रुपय बढ़कर 45,167 रुपय प्रति दस ग्राम पर रहा तथा चांदी 812 रुपय गिरकर 64,009 रुपय प्रति किलो हो गई। वही सोना मिनी 421 रुपये की साप्ताहिक बढ़ोतरी के साथ 44,963 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया तथा चांदी मीनी 768 रुपय कमजोर हो कर 64,247 रुपय प्रति किलो बोली गई।

जल्द ही बाजार में कोविड की छह और वैक्सीन आने वाली है

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 10 डॉलर कमजोर हुआ और 1714 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अमेरिकी सोना वायदा भी 12 डॉलर लुढ़क कर 1712 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर सप्ताह के दौरान मामूली रूप से एक डॉलर घटकर सप्ताहांत पर 24.21 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।

Exit mobile version