Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC के पूर्व अध्यक्ष मोहन शर्मा कार्यकर्ताओं संग BJP में शामिल

TMC president Mohan Sharma joins BJP

TMC president Mohan Sharma joins BJP

पश्चिम बंगाल में दो फेज की वोटिंग हो चुकी है। लेकिन पार्टी बदलने का सिलसिला अभी तक जारी है। शुक्रवार को बंगाल के अलीपुरदार जिले में गृहमंत्री अमित शाह की रैली थी। इसी रैली में टीएमसी छोड़कर मोहन शर्मा भाजपा में शामिल हो गए। मोहन शर्मा टीएमसी के पुराने नेता थे और अलीपुरदार जिले के जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे।

इसके साथ ही वो फिलहाल अलीपुरदार डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के मेंटर भी थे। अमित शाह की रैली के दौरान मोहन शर्मा अकेले टीएमसी छोड़कर भाजपा में नहीं आए हैं, उनके साथ टीएमसी के हजारों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है।

पशुधन घोटाला: वांछित सहायक समीक्षा अधिकारी उमेश मिश्रा ने किया आत्मसमर्पण

भाजपा की सेंट्रल कमेटी के महासचिव अरविंद मेनन ने टीएमसी छोड़कर आए मोहन शर्मा को पार्टी का झंडा दिया। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मोहन शर्मा के भाजपा में आने से टीएमसी को बड़ा राजनीतिक नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहन शर्मा की अलीपुरदार जिले में अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है।

दरअसल, शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह अलीपुरदार जिले के कालचीनी ब्लॉक के सुभाषिनी फुटबॉल ग्राउंड में रैली कर रहे थे। इसी रैली के दौरान टीएमसी नेता मोहन शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ली। उनके साथ-साथ टीएमसी के 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में डॉ. अलका राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजनीतिक जानकार इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा नुकसान मान रहे हैं। क्योंकि मोहन शर्मा अलीपुरदार जिले के पुराने नेता थे और उनका इलाके में दबदबा था।

Exit mobile version