Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विजय माल्या को बड़ा झटका, फ्रांस में ईडी ने 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त

 

नई दिल्ली। फ्रांस में भगोड़े किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के मालिक और शराब कारोबारी विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो (करीब 14.34 करोड़ रुपये) की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त कर ली है। बता दें कि विजय माल्या को भारत में भगोड़ा करार दिया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) के मामले विजय माल्या को कोर्ट ने ‘भगोड़ा अपराधी’ घोषित किया था। माल्या के बारे में जानकारी है कि वह मार्च 2016 से ब्रिटेन में हैं। भारत सरकार विजय माल्या को प्रत्यर्पित करने की कोशिश में भी जुटी हुई है।

ईडी ने यह कार्रवाई करने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की। ट्वीट के अनुसार, ‘ बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आग्रह पर विजय माल्या की 32 एवेन्यू फोच, फ्रांस की संपत्ति को फ्रांसीसी अधिकारियों ने जब्त किया है।’
पैट कमिंस को रेस्ट देने पर भड़के ब्रेट ली

ईडी ने एक बयान में कहा कि जब्त की गई संपत्ति का मूल्य लगभग 14 करोड़ रुपये है। इसमें कहा गया है कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच में खुलासा हुआ था कि संपत्ति के निर्माण के लिए किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से एक बड़ी राशि विदेश भेजी गई थी।

Exit mobile version