छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) आज कल सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी सुर्खियों में आने की वजह उनकी फिटनेस है। बता दे वे आज कल जिम में खूब पसीना बहा रही हैं और उसका असर भी अब दिखने लगा है। हिमांशी पहले से काफी फिट हो गई हैं। ऐसे में अब फैंस कह रहे हैं कि हिमांशी खुराना शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की राह पर चल पड़ी हैं और उन्हें फॉलो कर रही हैं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने खाली किया सरकार आवास, अपने घर लौटे
हाल ही में हिमांशी ने सोश्ल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वे बेहद हॉट लग रही हैं। तस्वीर में वे हाई स्लिट रेड गाउन पहने नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीरों में काफी हॉट लुक दे रही हैं। फैंस हिमांशी का ये रूप देख हैरान भी हैं। क्योकि अक्सर उन्हें इंडियन वियर में ही देखा जाता रहा है, लेकिन अब उनका ये अवतार फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा रहा है। इन तस्वीरों में उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के ऊपर ब्लैक शियर शर्ट कैरी की है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनहर केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक
ऐसा कहा जा रहा है कि शहनाज (Shehnaaz Gill) को टक्कर देने के लिए हिमांशी ने अपना जबरदस्त मेकओवर किया है। बता दें, हिमांशी (Himanshi Khurana) कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही हिमांशी ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। बता दे हिमांशी शो के बाद से ही आसिम रियाज को डेट कर रहीं हैं और आए दिन उनके साथ सोश्ल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं।