हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में लकड़ियों से भरा ट्रक हाईटेशन लाइन (Electrocution) की चपेट मे आने से मंगलवार दोपहर चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार ट्रक चालक विनोद कुमार (35) ग्राम उसरी थाना रसूलाबाद जिला कानपुर नगर का रहने वाला था, चालक आज ट्रक लेकर लकड़ी व्यापारी के डंप से लकड़ियां लोड करने आया था।
डंप से लकड़ी लेकर ओवरलोड ट्रक चालक जैसे ही लेकर चला कि तभी ट्रक की बाडी का अगला हिस्सा हाइटेंशन लाइन से छू गया और पूरे ट्रक में करंट (Electrocution) दौड़ गया, चालक आनन फानन ट्रक से निकलने का प्रयास किया मगर वह करंट से बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मजदूरों ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक ने लकड़ियों की ऊंचाई ज्यादा होने की बात व्यापारी के मुनीम को बताई थी। मुनीम ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। घटना के बाद मुनीम मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है