मनोरंजन डेस्क. बिग बॉस का घर हो और लड़ाई-झगड़े न हो ऐसा तो हो ही नही सकता. आए दिन यहाँ कंटेस्टेंट के बीच टकराव होता रहता है. अभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कविता कौशिक को आए एक दिन भी पूरा नही हुआ की वो पहले से मौजूद घर की कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया से भिङ गयीं.
‘बिग बॉस 14’ में नोरा फतेही ने घर के मर्दों को दिया ‘गर्मी’ स्टेप चैलेंज
सलमान खान ने कविता को घर के अंदर एंट्री देते हुए घर की नई कैप्टन भी घोषित किया था। कविता ने इस नई जिम्मेदारी को बखूबी संभालना शुरू भी कर दिया है।
लेकिन कैप्टेंसी क्या और कैसी होती है, इसकी बानगी भी उन्होंने घरवालों को दिखा दी। दरअसल कविता ने स्मोकिंग रूम में पवित्रा पूनिया और शार्दुल पंडित को एक-साथ पकड़ लिया। नियमों के मुताबिक, स्मोकिंग रूम में एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति जा सकता है। दो लोग एक साथ स्मोकिंग रूम में नहीं घुस सकते। लेकिन जब कविता ने पवित्रा और शार्दुल को एक साथ पाया तो वह भड़क गईं और शार्दुल से कहा कि जब एक व्यक्ति पहले से ही स्मोकिंग रूम में तो वह क्यों अंदर गए।
इस बात शार्दुल कहते हैं कि उन्होंने पवित्रा से पूछा था। पर कविता कहती हैं, ‘पवित्रा बिग बॉस नहीं हैं।’ यह सुनकर पवित्रा कविता से लड़ने लगती हैं और कहती हैं, ‘आप अभी आई हैं इसलिए मुझे मत सिखाइएगा।’ लेकिन कविता कौशिक उनकी जबरदस्त क्लास लगा देती हैं और कहती हैं, ‘ऐसे लोगों को मैं अपने घर के बाहर खड़ा रखती हूं। आई बड़ी।’
यानी कविता ने बिग बॉस के घर में आते ही डंके की चोट पर कप्तानी का ऐलान कर दिया और उनका ऐसा रूप देख दोस्त काम्या पंजाबी भी तारीफ किए बगैर नहीं रह सकीं। काम्या ने ट्विटर पर लिखा, ‘कैप्टन कविता कौशिक…आते ही धमाका…धाकड़ छोरी।’