Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bigg Boss 14: कैप्टेंसी की जंग में क्या जान और निक्की की दोस्ती में आएगी दरार?

मनोरंजन डेस्क.   बिग बॉस के शो में आए दिन कोई न कोई नया ड्रामा तो चलता ही रहता है. कंटेस्टेंट के बीच में टास्क को लेकर या घर के मुद्दों को लेकर हमेशा बहस होती रहती है. इस बीच घर में कंटेस्टेंट जान और निक्की में काफी अच्छी दोस्ती होती नजर आई है. लेकिन घर के पहले कैप्टेंसी के टास्क की वजह से इन दोनों की दोस्ती खतरे में नजर आ रही है.

यूपी पुलिस ने शुरू की ई-मुखबिर योजना, WhatsApp के जरिए कसेगी अपराधियों पर नकेल

कैप्टेंसी की जंग में निक्की के खिलाफ हुए जान

अपकमिंग एपिसोड में जान-निक्की-निशांत-राहुल के ग्रुप में बगावत देखने को मिलेगी. कैप्टेंसी टास्क में जान और निशांत नहीं चाहते कि निक्की तंबोली कैप्टन बने. क्योंकि जान और निशांत को लगता है कि निक्की गुस्से में या सामने वाले से बदला लेने के लिए उसे परेशान कर सकती है. इसलिए वे दोनों निक्की को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं. प्रोमो वीडियो में जान अपने बाकी दोस्तों के साथ निक्की को कैप्टेंसी से आउट करने की प्लानिंग करते नजर आते हैं.

सीजन की पहली कैप्टेंसी जान-निक्की में दरार डालती हुई नजर आती है. जान निशांत निक्की को आउट करना चाहते हैं. वहीं निक्की अपने तीनों दोस्तों से अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी सुरक्षित करने को कहती हैं. वहीं अपने दोस्तों के असली रंग देखने के बाद निक्की काफी अपसेट है.

शो में कंफर्म होने के बाद जान कुमार सानू के गेम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब वे धीरे धीरे अपना गेम खेलना शुरू कर रहे हैं. जान का पहला टारगेट निक्की मालूम पड़ती है. वे निक्की के सामने अच्छे दोस्त का चोला पहने हुए हैं. लेकिन पीछे से वे निक्की पर वार कर रहे हैं. फैंस को ये जानने का इंतजार है कि घर का पहला कैप्टन कौन बनता है.

Exit mobile version