Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने लगाई यूट्यूबर कैरी मिनाटी की क्लास

Bigg Boss fame Rahul Vaidya's class for YouTuber Carrie Minati

Bigg Boss fame Rahul Vaidya's class for YouTuber Carrie Minati

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो बिग बॉस हाल ही में सुर्खियों में आ गया। दरअसल पिछले दिनों पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) ने अपने वीडियोज को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। जिसके बाद से उनका उनका नया रोस्‍ट वीडियो ‘द लैंड ऑफ बिग बॉस’ इन दिनों चर्चा में  हैं। बता दे इस वीडियो में कैरी ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सहित कई बिग बॉस 14′ कंटेस्‍टेंट्स को रोस्ट किया है

जिसके बाद शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने कैरी मिनाटी को जवाब देते हुए अपने टि्वटर पर लिखा, ‘कुछ लोगों का नाम काम से होता है और कुछ लोगों का नाम औरों को बदनाम करने से होता हैम् कैरी मिनाटी मजा आया ब्रो।’ बता दें कि कैरी मिनाटी ने अपने वीडियो में राहुल को रोस्‍ट करते हुए कहा कि वह किसी बैकबेंचर की तरह हैं, जो शो में कोई टास्‍क भी नहीं करना चाहते।

गौहर का वादा निभाते हुए बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने किया शानदार काम

बता दे कैरी मिनाटी के 23 मिनट के ‘द लैंड ऑफ बिग बॉस’ वीडियो को अबतक 17,805,541 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ते ही जा रहा है। वीडियो में कैरी रुबीना का मजाक उड़ाते हुए दिखते है। वहीं, एजाज खान को भी रोस्ट करते है और उनके गेम से पहले स्ट्रेटजी बनाने पर मजाक उड़ाते है। कैरी जान कुमार शानू का भी मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते।

 

Exit mobile version